यूपी चुनाव के बाद मोदी की उल्टी गिनती शुरु होगी: लालू
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद नरेन्द्र मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो जायेगी।;
लखनऊ। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद नरेन्द्र मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो जायेगी।
यादव ने आज यहां “यूनीवार्ता” से कहा, “आजकल चुनाव रैलियों में श्री मोदी की हताशा साफ नजर आ रही है, जहां वह विपक्षी नेताओं और पार्टियों के विरुद्ध अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और श्री मोदी को नकार चुके हैं तथा 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदीयुग का अवसान हो जायेगा। ” राज्य विधानसभा चुनाव में सपा उम्मीदवारों के समर्थन में कुछ क्षेत्रों में प्रचार में जुटे यादव ने कहा, “ एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक राष्ट्र को एक हिन्दू राष्ट्र में तब्दील करने की भाजपा की विचारधारा को कैसे स्वीकारा जा सकता है।
जनता सपा-कांग्रेस गठबंधन काे बडे पैमाने पर समर्थन दे रही है और गठबंधन को करीब 325 सीटें मिल रही हैं। ” यह पूछे जाने पर कि 2019 के लोकसभा के चुनाव में श्री मोदी के खिलाफ संयुक्त विपक्ष का प्रत्याशी कौन होगा, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद इस बारे में सौहार्द्रपूर्ण ढंग से फैसला किया जायेगा।