मोदी ने सेना दिवस पर सभी सैनकों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 72वें सेना दिवस के अवसर पर बुधवार को सभी सैनिकों को शुभकामनाएं दीं।;

Update: 2020-01-15 11:24 GMT

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 72वें सेना दिवस के अवसर पर बुधवार को सभी सैनिकों को शुभकामनाएं दीं।

श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा,“भारत की सेना मां भारती की आन-बान और शान है। सेना दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को सलाम करता हूं।”

भारत की सेना मां भारती की आन-बान और शान है। सेना दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को सलाम करता हूं।

— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2020

सेना दिवस के अवसर पर सेना कमान मुख्यालय के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में सैन्य परेड और शक्ति प्रदर्शन के अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर पहली बार एक महिला अधिकारी कैप्टन तानिया शेरगिल पुरुषों की सभी टुकड़ियों का नेतृत्व करेंगी।
 

Full View

Tags:    

Similar News