मोदी ने सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमले की निंदा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस पर हुए आतंकी हमले की निंदा की;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-14 21:58 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस पर हुए आतंकी हमले की निंदा की। इस हमले में कम से कम 34 जवान शहीद हुए हैं। मोदी ने ट्वीट कर कहा, "सीआरपीएफ के जवानों पर हमला निंदनीय है। मैं इस कायरतापूर्ण हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।"
उन्होंने कहा, "हमारे बहादुर सुरक्षा कर्मियों का त्याग व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। पूरा देश बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा है। घायल जवान जल्द ठीक हों, इसकी प्रार्थना करता हूं।"