मोदी ने ब्रांडिंग के लिए सफाईकर्मियों के पांव धोए : भूपेश

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री द्वारा सफाईकर्मियों के पांव धोए जाने को ब्रांडिंग बताया है;

Update: 2019-02-26 00:54 GMT

लखनऊ/बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री द्वारा सफाईकर्मियों के पांव धोए जाने को ब्रांडिंग बताया है। बघेल सोमवार को प्रदेश के बाराबंकी जिले में मसौली क्षेत्र के मुंजापुर स्थित कबीर आश्रम में सदगुरु विशाल साहब की 43वीं पुण्यतिथि पर भाग लेने आए थे।

उन्होंने कहा कि मोदी का विकल्प सिर्फ राहुल गांधी हो सकते हैं। देश भी बदलाव चाहता है।

बघेल ने कहा, "दस लाख का सूट पहनने वाले चुनाव आने की वजह से गरीबों के पैर धुल रहे हैं, नहीं तो उनके सांसद व विधायक उनसे बात तक नहीं करते थे। यह केवल ब्रांडिंग के लिए किया गया है।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी पांच एकड़ के किसान को दो हजार रुपये देने आए। उसमें भी उन्होंने कई शर्तें लगा दीं। छह हजार का वादा करके अभी केवल दो हजार रुपये देकर उन्होंने किसानों का मजाक उड़ाया है।

बघेल ने कहा, "हमने जिस तरह छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज माफ किया, उसके मुकाबले यह कुछ भी नहीं।"

Full View

Tags:    

Similar News