भाजपा स्थापना दिवस पर देश को कोरोना मुक्त कराने का मोदी का आह्वान

 । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के 40 वें स्थापना दिवस पर सोमवार को शुभकामनाएं दी;

Update: 2020-04-06 11:08 GMT

नयी दिल्ली   । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के 40 वें स्थापना दिवस पर सोमवार को शुभकामनाएं देते हुए सोशल डिस्टेंंसिग के साथ एकजुट होकर देश को कोविड-19 से मुक्त कराने में योगदान का आह्वान किया है।

 मोदी ने कहा,“भाजपा का स्थापना दिवस ऐसे समय में आया है, जब देश कोविड- 19 से लड़ रहा है। मैं कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के दिशानिर्देशों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जरूरतमंदों की मदद करें। एकजुट होकर भारत को कोविड- 19 से मुक्त करें।”

भाजपा के स्थापना दिवस पर @BJP4India के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस अवसर पर उन सबको मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने अपने खून-पसीने से पार्टी को सींचा। उनकी वजह से ही भाजपा को आज देशभर में करोड़ों भारतीयों की सेवा करने का अवसर मिला है। #BJPat40

— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2020

प्रधानमंत्री ने कहा भाजपा को सेवा करने का जब भी मौका मिला, पार्टी ने सुशासन और गरीबों के सशक्तिकरण पर जोर दिया। पार्टी के सिद्धांतों के अनुरूप हमारे कार्यकर्ताओं ने लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा की और समाज सेवा की नई मिसाल भी कायम की है।

Full View

Tags:    

Similar News