मोदी ने 56वें डीजीपी, आईजीपी सम्मेलन में लिया भाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 और 21 नवंबर को लखनऊ में 56वें पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सम्मेलन में भाग लिया;

Update: 2021-11-22 09:27 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 और 21 नवंबर को लखनऊ में 56वें पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सम्मेलन में भाग लिया।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से रविवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के अनुसार लखनऊ में आयोजित सम्मेलन में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी एवं आईजीपी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के डीजी ने भाग लिया।

पीएमओ की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि विभिन्न रैंकों के 400 से अधिक अधिकारियों ने भी देश के आईबी कार्यालयों से सम्मेलन में वर्चुअली भाग लिया।

प्रधानमंत्री ने सम्मेलन के दौरान बहुमूल्य सुझाव भी दिए।

Full View

Tags:    

Similar News