मोदी 11 साल के कार्यकाल में 'सरेंडर' करते ही नजर आए : युवा कांग्रेस

युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल को नाकामी भरा करार देते हुए रविवार को यहां प्रदर्शन किया और कहा कि इस दौरान प्रधानमंत्री हर मुद्दे पर सरेंडर करते ही नजर आए हैं;

Update: 2025-06-08 18:25 GMT

नई दिल्ली। युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल को नाकामी भरा करार देते हुए रविवार को यहां प्रदर्शन किया और कहा कि इस दौरान प्रधानमंत्री हर मुद्दे पर सरेंडर करते ही नजर आए हैं।

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु चिब ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल में मोदी हर बार सरेंडर करते ही देखेंगे। पहले कहते थे- काला धन लाएंगे, बेरोजगारी हटाएंगे, किसानों की आमदनी दोगुनी कर देंगे, पाकिस्तान, चीन को लाल आंख दिखाएंगे लेकिन आज इस सब मुद्दों पर सरेंडर कर बैठे है।

दिल्ली प्रदेश युवा के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने कहा कि 11 वर्षों के कार्यकाल में विफल रही मोदी सरकार विफलता छिपाने के लिए, झूठ फैला रही है। 'मन की बात' करने वाले प्रधानमंत्री 11 साल से 'जन की बात' और उनके सवालों से भाग रहे हैं। वह डरते हैं कि लोग उनसे बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, महिला सुरक्षा, गिरता रुपया, डांवाडोल अर्थव्यवस्था, आर्थिक असमानता, मणिपुर, पुलवामा से लेकर पहलगाम आदि जैसे तमाम मुद्दों पर सवाल न पूछ लें।

युवा कांग्रेस के प्रवक्ता वरुण पांडे ने बताया कि प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए मोदी का पुतला भी जलाया। प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायसीना रोड की तरफ जाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग करके उन्हें रोक दिया।

 Full View

Tags:    

Similar News