मोदी और अखिलेश ने यूपी चुनाव में मतदान की अपील की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे पहले चरण के मतदान में लोगों से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-11 10:52 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे पहले चरण के मतदान में लोगों से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।
मोदी ने ट्वीट किया, "आज (शनिवार) उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान है। सभी मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और भारी संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।"
अखिलेश यादव ने भी लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश के विकास का हिस्सा बनें। विकास के लिए वोट करें।" उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 सीटों पर हो रहे मतदान के लिए दो करोड़ से अधिक योग्य