मोदी ने आज फिर किया ‘असत्याग्रह’ : राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि उन्हें असत्य बोलने की आदत हो गई;

Update: 2020-12-19 08:47 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि उन्हें असत्य बोलने की आदत हो गई और मध्य प्रदेश के किसानों से हाल में पारित तीन कृषि संबंधी कानूनों को लेकर उन्होंने आज फिर गलत बयानी की है।

श्री गांधी ने इस गलत बयानी को श्री मोदी का ‘असत्याग्रह’ करार दिया और कहा कि वह इन तीनों कानूनों को खत्म करने के बजाय किसानों को बरगलाने में लगे हैं और लगातार तथा हर मंच पर दुष्प्रचार कर किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट किया “आदत के अनुसार मोदी जी ने आज फिर असत्याग्रह किया। किसानों की बात सुनो, कृषि विरोधी क़ानून वापस लो। और कितने अन्नदाताओं को क़ुर्बानी देनी होगी। कृषि विरोधी क़ानून कब ख़त्म किए जाएंगे।”

इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि कृषि कानूनों को खत्म करने के लिए आंदोलन कर रहे पंजाब के चार और किसानों ने दम तोड़ा। इसके साथ ही दिल्ली कूच करने के बाद अब तक पंजाब 22 किसान खो चुका है।

Full View

Tags:    

Similar News