टोंगा के हिहिफो में मध्यम भूकंप के झटके
दक्षिण प्रशान्त महासागर में स्थित टोंगा के हिहिफो में मध्यम भूकंप के झटके महसूस किये;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-06 08:11 GMT
बीजिंग । दक्षिण प्रशान्त महासागर में स्थित टोंगा के हिहिफो में मध्यम भूकंप के झटके महसूस किये है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि मंगलवार करीब 2320 बजे हिहिफो में भूकंप के झटके महसूस किये।
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई।
भूकंप का केन्द्र 15.1704 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 172.9345 डिग्री पश्चिम देशांतर पर 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।