मोबाइल टॉवरों से चोरी, 16 लाख की बैटरियां जब्त

सरगुजा रेंज में लगातार हो रहे मोबाईल टावरों से बैटरी चोरी के मामले को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज हिमांशु गुप्ता के द्वारा गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने चालू की जांच;

Update: 2017-11-21 13:03 GMT

मनेन्द्रगढ़।   सरगुजा रेंज में लगातार हो रहे मोबाईल टावरों से बैटरी चोरी के मामले को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज हिमांशु गुप्ता के द्वारा गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कोरिया विवेक शुक्ला को बैटरी चोरी के आरोपियों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल शर्मा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं सायबर सेल की टीम को बैटरी चोरी के अज्ञात आरोपियों के बारे में पता करने के लिए लगाया गया जिसमें 10 लाख रूपए के बैटरी समेत 16 लाख रूपए का सामान बरामद हुआ है।

 पुलिस कांफ्रेस हाल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी निवेदिता पाल ने बताया कि बैटरी चोरी के मामले में पतासाजी कर घटना स्थलों का अवलोकन कर सभी घटनाओं को एक ही तरीके से किया जाना पाए जाने से चोरी गई बैटरियों की पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि अंबिकापुर का ट्रांसपोर्टर पवन अग्रवाल पिता स्व.बिशेश्वर दयाल 49 वर्ष निवासी मायापुर अंबिकापुर अपने ट्रांसपोर्ट के माध्यम से मोबाईल टावरों से चोरी किए गए बैटरियों को बिलासपुर भेजता है।  इस सूचना पर आरोपियों के उपर निगाह रखने पर चोरी के मुख्य मास्टरमाईंड फुरकान मलिक उर्फ  समीर उर्फ  धन्नों पिता सनाजुद्दीन मलिक 21 वर्ष निवासी मढियाई जिला मेरठ उत्तरप्रदेश को उसके एक साथी नाजिम पिता कलुआ अंसारी 21 वर्ष निवासी मेरठ उत्तरप्रदेश को अंबिकापुर से पकड़ा गया।

इन दोनों ने बताया कि वह चादर बेचने के काम में लगकर मोबाईल टावर साईटों का रैकी करते थे। इसके बाद रात में ताला तोड़कर बैटरियों की चोरी कर अपने सेन्ट्रो कार से उसे जयश्री ट्रांसपोर्ट अंबिकापुर में छोड़ देते थे। जहां से बैटरियां ट्रांसपोर्ट के माध्यम से बिलासपुर पहुॅच जाया करती थी। इन बैटरियों को नाजिम बजाज चेतक स्कूटर के जरिए अपने बिलासपुर के कांटेक्ट फिरोज पिता मो.अब्दुल हामीद 30 वर्ष निवासी मगरपारा चौक बिलासपुर के व्यापार विहार बिलासपुर स्थित गैरेज में रखवा दिया करते थे। इसके बाद मौका देख रेलवे ट्रांसपोर्ट दलाल राजकुमार वाधवानी पिता श्रीचंद वाधवानी 32 वर्ष निवासी राजकिशोर नगर बिलासपुर के माध्यम से दिल्ली भिजवा दिया करते थे।

जहां इनके अन्य साथी बैटरियों को प्राप्त कर उसे बेच दिया करते थे। मोबाईल टावर बैटरी चोरों से कुल 65 नग मोबाईल टावर की बैटरी, एक सेन्ट्रो कार क्र. सीजी 04 एचए 5991, एक बजाज चेतक स्कूटर क्र.सीजी 10 बीबी 3630 कीमत लगभग 16 लाख रूपए का सामान जप्त कर मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। इन आरोपियों ने जिला कोरिया के थाना बैकुण्ठपुर के ग्राम अमरपुर तथा थाना खड़गवां के ग्राम चिरमी एवं बोड़ेमुड़ा से कुल 56 बैटरी चोरी करने की घटना कबूल की है।

चोरी गई बैटरियों को आरोपियों से बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त आरोपियों द्वारा सरगुजा रेंज में 17 स्थानों पर चोरी की घटना करना स्वीकार किया गया। इनके द्वारा मध्यप्रदेश के खंडवा, उड़ीसा के भवानीपटनम तथा धरमगढ़ थाना क्षेत्र में बैटरी चोरी करना बताया गया है। सभी प्रदेशों के संबंधितो को सूचित कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। संपूर्ण कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के नेतृत्व में जिला क्राईम ब्रांच प्रभारी उपनिरीक्षक शिवेन्द्र राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा, आरक्षक दीपक पाण्डे, मुमताज खान, पुस्कल सिन्हा, अरविंद कौल एवं थाना बैकुण्ठपुर से निरीक्षक रविन्द्र अनंत, उप निरीक्षक विजय कुमार राठौर, उप निरीक्षक ओमशंकर साहू, आरक्षक रामायण सिंह का विशेष योगदान रहा। 

Full View

Tags:    

Similar News