मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश

अपराधियों और शातिरों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है;

Update: 2017-07-07 13:21 GMT

ईएमआई बदलकर बेचने वाले 4 लुटेरे गिरफ्तार

गाजियाबाद। अपराधियों और शातिरों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मोबाईल चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गोल्ड प्लाजा के दूकान नम्बर जी-4 अरमान कम्युनिकेशन शालीमार साहिबाबाद से चार शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार किए हैं। पुलिस के अनुसार ये सारे मोबाइल चोरी करने के बाद आईएमईआई बदल कर बेंच देते थे। 

पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच के अनुसार, पकड़े गए अपराधियों गुलफान, आमिर खान, नासिर, आबिद के पास से 144 मोबाइल जिसमें सैमसंग, ओप्पो, माइक्रोमैक्स, आई फोन, स्पाइस, नोकिया शामिल हैं, 2 कंप्यूटर एल ई डी स्क्रीन, 5 डाटा केबिल, 7 मोबाइल आईएमईआई चेंज की, 2 हार्ड डिस्क और 4 चेंजर की बरामद की गई है।
 

चोरी करने के बाद फोन बेंचने के लिए अपनाते थे स्मार्ट तरीका 
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, गुलफान मालिक जो कि गैंग का मास्टर माइंड है, चोरी किए गए मोबाइल फोन को सस्ती कीमतों पर खरीद कर मोबाइल चेंजर के द्वारा आईएमईआई को बदल देता था और फिर आईएमईआई इंस्टाल कर बाजार में बेंच देता था। 
यह काम वह करीब दो साल से कर रहा है। इसके साथ ही एप्पल और ब्लैकबेरी फोन के पार्ट्स को दूसरे फोन के पार्ट से बदल देते थे। इस काम में उन्हें 500 से 1000 तक का फायदा होता था।
 

दिल्ली विवि का छात्र है आरोपी आमिर 
आरोपी अमीर ने ही यूट्यूब पर मोबाइल के ईएमआई बदलना सीखा था। पुलिस के अनुसार, इनकी कई राज्यों में गिरोह है, कुछ दिन पहले इनके कुछ आदमी लोनी से पकड़े गए थे। इनमें से आमिर दिल्ली विश्वविद्यालय का छात्र है। अरमान ने बताया कि, उसने मोबाइल की आईएमईआई चेंज करने की तरकीब यूट्यूब से सीखी थी। और अब तक बहुत सारे फोन की आईएमईआई बदल चुका है। 

पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है, साथ ही इनके साथ शामिल अन्य लोगों की भी तलाश जारी है, पुलिस का कहना है कि वह अन्य राज्यों की पुलिस के संपर्क में है, जिससे कि इनके पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके। ओर इन सभी को गिरफ्तार कर पुलिस ने कामयाबी के साथ एक राहत की भी सांस ली है।

Tags:    

Similar News