कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं फिर निलंबित

कश्मीर घाटी में एक बार फिर बुधवार शाम को 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया;

Update: 2020-02-13 12:04 GMT

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में एक बार फिर बुधवार शाम को 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पिछले सप्ताह संसद हमले के दोषी अफजल गुरु और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के आतंकी मकबूल भट की बरसी पर इंटरनेट कुछ घंटों के लिए निलंबित कर दिया गया था।

पिछले साल पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने पहली बार पिछले महीने 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल की थी। हालांकि, ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा अभी तक निलंबित बनी हुई है।

सोशल मीडिया को ब्लॉक कर दिया गया है और केवल चिह्नित वेबसाइटें ही इंटरनेट पर उपलब्ध हैं।

Full View

Tags:    

Similar News