MLC चुनाव: BJP ने 3 सीट पर जीत का परचम लहराया

विधान परिषद की पांच सीटों पर तीन फरवरी को हुये मतदान में भाजपा ने तीन पर जीत का परचम लहराया जबकि दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे।;

Update: 2017-02-11 14:39 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिये अच्छी खबर आयी। विधान परिषद की पांच सीटों पर तीन फरवरी को हुये मतदान में भाजपा ने तीन पर जीत का परचम लहराया जबकि दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव परिणामों में गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक,बरेली-मुरादाबाद स्नातक और कानपुर स्नातक सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। झांसी शिक्षक और कानपुर शिक्षक सीट पर  निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे।

गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक क्षेत्र में भाजपा के देवेन्द्र प्रताप सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) के संजय त्रिपाठी को हराकर यह सीट अपने कब्जे में ली। देवेन्द्र सपा के स्नातक एमएलसी थे मगर हाल ही में उन्होने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी।

बरेली मुरादाबाद स्नातक सीट पर भाजपा के डा जयपाल सिंह ने सपा की रेनू मिश्रा को 25 हजार से पहली वरीयता के 25000 हजार वोटों की बढत लेकर सीट पर कब्जा बरकरार रखा। कानपुर में भाजपा के अरूण पाठक ने निर्दलीय प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह काे शिकस्त दी।

Tags:    

Similar News