शिक्षा गुणवत्ता जांचने स्कूल पहुंचे विधायक
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत विधायक डॉ विमल चोपड़ा ने बीते दिनों महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झिलमिला एवं सलिहाभाठा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में पहुंच कर गुणवत्ता परखी;
महासमुंद। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत विधायक डॉ विमल चोपड़ा ने बीते दिनों महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झिलमिला एवं सलिहाभाठा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में पहुंच कर गुणवत्ता परखी। इस दौरान डॉ चोपड़ा ने प्रमुख रूप से इन दोनों स्कूलों में हर साल कम हो रही बच्चों की दर्ज संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कहीं-न-कहीं इसके पीछे शासकीय स्कूलों में शिक्षा के स्तर में आ रही गिरावट ही बड़ा कारण है।
उन्होने इस दिशा में अभिभावकों में जागरूकता की कमी को भी जिम्मेदार ठहराया है। विधायक डॉ चोपड़ा सर्वप्रथम झिलमिला प्राथमिक शाला पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले बच्चों से विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए सवाल पूछा। पुस्तकों में प्रकाशित महापुरूषों की फोटो दिखा पूछा। जिस पर बच्चों ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व सुभाष चंद्र बोस की तो पहचान कर ली। लेकिन श्री बोस का नारा पूछने पर बच्चे अनुत्तरित रह गए। बाद डॉ चोपड़ा ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस ने 'तुम मुझे खून दो, मैं तूम्हे आजादी दूंगा के नारे दिया था।
इसी तरह सलिहाभाठा प्राथमिक शाला में बच्चों से देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और क्षेत्र के विधायक का नाम पूछा तो सभी बच्चों ने सही जवाब दिया। उन्होंने बच्चों 2 से 9 तक का पहाड़ा, जोड़-घटना व गुणा पूछा। जिसका प्रायह सभी बच्चों ने सही उत्तर दिया। दोनों स्कूलों में कक्षा पहली से लेकर पांचवीं तक की दर्ज संख्या 50 से भी कम होने पर चिंता जाहिर करते हुए डॉ चोपड़ा ने वहां कार्यरत शिक्षकों से गांव के सभी घरों में पहुंच कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
सलिहाभाठा में अधूरे पड़े स्कूल भवन पर उन्होने कहा कि इसकी पूर्णता के लिए खनिज न्यास से राशि दिलाने वे कलेक्टर से चर्चा करने के साथ पत्र भी लिखेंगे। इस दौरान जनपद सदस्य चमन लाल धु्रव, गोविंद सिन्हा, मोरध्वज सिन्हा, माधव चौहान, गैसराम साहू आदि उपस्थित थे।