मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक
विधायक मोतीलाल देवांगन स्थल पर कार्यरत लगभग 50 मजदूरों से चर्चा;
जांजगीर । नवागढ़ विकासखंड के ग्राम मुनुंद में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत स्वीकृत 7 लाख रु. की राशि से नवीन तालाब में चल रहे गहरीकरण तथा नवा तालाब में श्रम दान से चल रहे सफाई कार्य का निरीक्षण और अवलोकन जांजगीर-चाम्पा विधायक मोतीलाल देवांगन ने शनिवार 16 जून को सुबह 6 बजे किया।
उन्होंने इस दौरान स्थल पर कार्यरत लगभग 50 मजदूरों से चर्चा की तथा ग्राम पंचायत सचिव एवं सरपंच को स्वीकृत कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराये जाने के निर्देश दिये।
शनिवार 16 जून को सुबह 6 बजे जांजगीर-चाम्पा विधायक मोतीलाल देवांगन ग्राम पंचायत मुनुंद पहुंचे। यहां उन्होंने नवीन तालाब में मनरेगा के तहत स्वीकृत 7 लाख रु. की राशि से चल रहे तालाब गहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने ग्राम के ही नवा तालाब में श्रम दान से चल रहे सफाई कार्य का भी अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान विधायक देवांगन ने मौके पर कार्यरत मजदूरों से भी चर्चा की। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य का सतत् निरीक्षण कर निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।
तालाब गहरीकरण एवं सफाई कार्य का अवलोकन करने के पश्चात विधायक देवांगन ने सरपंच कालिका चरण कश्यप के निवास पहुंचकर ग्राम के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आवश्यक टिप्स दिये।
इस दौरान जनपद सदस्य लक्ष्मीकांत कश्यप, सुरेन्द्र यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी साहेब लाल कश्यप, उपसरपंच आनंद कश्यप, दिनेश पाण्डेय, जयप्रकाश कश्यप, मेहंदा के बबला महाराज, धाराशिव के चिंताराम राठौर सहित बालाराम, कन्हैया राठौर, पप्पू तिवारी, नंदकुमार, संतोष साहू, नरोत्तम बघेल, सनत कुमार, फागुराम यादव, बोधराम कश्यप, भगत कश्यप, अभय कश्यप, दिलीप राठौर, दिगम्बर वैष्णव, पंचराम, बलिस्टर राठौर, मनीष सारथी, लखेश्वर कश्यप, गणेशराम कश्यप, दिलहरण वैष्णव, रामबाई सारथी, महादेव कश्यप, दशमत बाई यादव आदि मौजूद थे।