विधायक ने किया नवनिर्मित कलामंच का लोकार्पण

 राजहरा जैन भवन चौक के समीप स्थित हल्बा समाज भवन में नवनिर्मित कलामंच का लोकार्पण क्षेत्रिय विधायक श्रीमती अनीला भेंडिया ने किया आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष काशीराम निषाद ने की

Update: 2018-01-05 15:38 GMT

दल्लीराजहरा।  राजहरा जैन भवन चौक के समीप स्थित हल्बा समाज भवन में नवनिर्मित कलामंच का लोकार्पण क्षेत्रिय विधायक श्रीमती अनीला भेंडिया ने किया आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष काशीराम निषाद ने की।

ज्ञात रहे कि हल्का समाज के लोगों ने अपने सामाजिक भवन में कला मंच निर्माण की मांग विधायक से की गई थी जिसकेचलते विधायक श्रीमती भेंडिया ने विधायक निधि से कलामंच के लिए राशि आबंटित की थी।

लोकार्पण के  दौरान हल्बा समाज के लोगों ने विधायक सहित अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर न.पा. सीएमओ अरूण धु्रव, रविन्द्र भेंडिया, शीबू नायर, विधायक प्रतिनिधि अशोक बाम्बेश्वर, युवराज साहू, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संगीता नायर, नपा अध्यक्ष  रूखसाना बेगम, सुरेश जायसवाल, संजय सोनवानी, संजय मेश्राम, लक्ष्मी सिन्हा, सूरज विभार, रोशन पटेल, योगेश्वरी यादव, सूरज विभार तथा समाज के लोग उपस्थित थे। 

Full View

Tags:    

Similar News