दिल्ली में विधायक निधि 4 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ की गयी: सिसोदिया

दिल्ली सरकार ने विधायक को अपने क्षेत्र में काम कराने के लिए कोष निधि को चार करोड़ रुपए से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए करने को मंजूरी दी है;

Update: 2018-08-07 16:37 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने विधायक को अपने क्षेत्र में काम कराने के लिए कोष निधि को चार करोड़ रुपए से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए करने को मंजूरी दी है।

दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी @DelhiAssembly सदन के समक्ष देते उप मुख्यमंत्री @msisodia.

पूरा वीडियो 👇 pic.twitter.com/R4O2ol70wg

— AAP (@AamAadmiParty) August 7, 2018


 

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को मंत्रिमंडल के इस फैसले की जानकारी दी। श्री सिसोदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। 

सिसोदिया ने बताया कि विधायक एमएलए लैड फंड को बढ़ाने की काफी समय से मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा, “मंत्रिमंडल ने एमएलए लैड फंड को मौजूदा चार करोड़ रुपए से बढ़ाकर सालाना 10 करोड़ रुपए किए जाने का निर्णय किया है।”

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि मंत्रिमंडल ने इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में विदेशी भाषा अकादमी के गठन के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी है। शहरी विकास और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि मंत्रिमंडल के इस फैसले को इस वर्ष अमल में लाया जायेगा। 

Full View

Tags:    

Similar News