मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक चोपड़ा

विधायक डॉ. विमल चोपड़ा ने ग्राम सलिहाभांठा पहुॅच कर विगत दिनों आकाशिय बिजली से मृत युवाओं के परिजनों से मिले;

Update: 2017-10-22 14:40 GMT

महासमुंद। विधायक डॉ. विमल चोपड़ा ने ग्राम सलिहाभांठा पहुॅच कर विगत दिनों आकाशिय बिजली से मृत युवाओं के परिजनों से मिले। ज्ञात हो कि 14 सितम्बर को रामेश्वर धु्रव पिता दसरू धु्रव एवं स्व. थनवार साहू पिता देशराम साहू खेत में दवाई छिडकने गए थे। जिस पर अचानक आकाशिय बिजली गिरने से उनकी मृत्यु हो गई थी।

विधायक डॉ. चोपड़ा ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों से कहा कि शासन से मिलने वाले आर्थिक सहायता शीघ्र दिलाई जाएगी। विधायक डॉ चोपड़ा ने पहाड़ जैसे इस दुख: को सहन करने के लिए सालिहाभांठा के दोनो परिवार को संबल प्रदान करने ईश्वर से कामना की ।

Full View

Tags:    

Similar News