चुनाव लड़ने के लिए दिया मिजोरम के राज्यपाल ने इस्तीफा

मिजोरम के राज्यपाल के राजशेखरन ने चुनाव लड़ने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, उनका इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया;

Update: 2019-03-08 15:03 GMT

नई दिल्ली। मिजोरम के राज्यपाल के राजशेखरन ने चुनाव लड़ने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, उनका इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि असम के राज्यपाल जगदीश मुखी राज्य का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

इस्तीफे का मुख्य कारण लोकसभा चुनाव को माना जा रहा है । हाल ही में भाजपा की केरल इकाई द्वारा पार्टी नेतृत्व को उन्हें वापस बुलाने और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खिलाफ तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की मांग की थी।

राजशेखरन आरएसएस के पूर्व प्रचारक हैं और वे साल 2015 में भाजपा के राज्य के अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके बाद उन्हें मई 2018 में मिजोरम का राज्यपाल बना दिया गया।

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने ने तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर को कड़ी टक्कर दी थी।, सीपीआई ने तिरुवनंतपुरम सीट पर पूर्व मंत्री सी दिवाकरण को उतारा है।

Full View

Tags:    

Similar News