मिशेल मार्श को मिली वेस्टर्न आस्ट्रेलिया की कमान

कंधे की सर्जरी से उभर रहे हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श घरेलू सत्र के शुरुआती चरण में वेस्टर्न आस्ट्रेलिया की कमान संभालेंगे;

Update: 2017-09-09 11:42 GMT

सिडनी।  कंधे की सर्जरी से उभर रहे हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श घरेलू सत्र के शुरुआती चरण में वेस्टर्न आस्ट्रेलिया की कमान संभालेंगे। वह हालांकि एक बल्लेबाज के तौर पर ही टीम में रहेंगे। मिशेल को एडम वोग्स के संन्यास के बाद कप्तानी सौंपी गई है। 

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च में मिशेल के कंधे की सर्जरी हुई थी। वह हालांकि गेंदबाजी करने में असमर्थ हैं, लेकिन वेस्टर्न आस्ट्रेलिया ने उन्हें अपना कप्तान चुना है जबकि एश्टन टर्नर को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। 

टीम के कोच जस्टिन लेंगर ने कहा, "हमारे लिए सबसे अच्छी बात यह है कि हमारे लिए यह काफी मुश्किल फैसला था जो हमने ले लिया। यह काफी कड़ी प्रक्रिया थी जो तीन महीनों तक चली। इसका कारण यह है कि हमारे पास पांच-छह खिलाड़ी ऐसे हैं जो कप्तान हो सकते हैं।" वेस्टर्न आस्ट्रेलिया अपना पहला मैच 29 सिंतबर को वाका मैदान पर न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ खेलेगी। 

Full View

Tags:    

Similar News