मिशन बेलागवी: अमित शाह ने लोगों से सभी 18 सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने की अपील की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 10 मई को होने वाले चुनावों के लिए बेंगलुरु शहरी के बाद कर्नाटक के दूसरे सबसे बड़े जिले में सबसे अधिक सीटों पर नजर गड़ाए मिशन बेलागवी पर हैं;
बेलगावी (कर्नाटक)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 10 मई को होने वाले चुनावों के लिए बेंगलुरु शहरी के बाद कर्नाटक के दूसरे सबसे बड़े जिले में सबसे अधिक सीटों पर नजर गड़ाए मिशन बेलागवी पर हैं। बेलगावी में 18 सीटें हैं। बेलगावी जिले के सौंदत्ती कस्बे में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि 2018 में लोगों ने भाजपा को 11 सीटें दी थीं।
उन्होंने कहा, अगर आपने भाजपा को सभी 18 सीटें दी होतीं तो कर्नाटक में जद(एस)-कांग्रेस गठबंधन की सरकार नहीं बनती। उपचुनावों में वरिष्ठ नेता रमेश जरकिहोली और महेश कुमातल्ली के निर्वाचित होने के बाद भाजपा ने ऑपरेशन लोटस के माध्यम से जिले में अपनी संख्या बढ़ाकर 13 कर ली।
शाह ने भीड़ से अपील की, आपको सभी 18 सीटों को भाजपा की झोली में डाल देना चाहिए। कांग्रेस ने हमारे महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को बेलागवी जिले के हिंडाल्गा जेल में कैद कर दिया था। वह एकमात्र स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्हें दो बार आजीवन कारावास की सजा मिली थी। कांग्रेस बार-बार सावरकर का अपमान करती है।
शाह ने यह भी कहा कि बेलगावी में सुवर्ण विधान सौध में वीर सावरकर की तस्वीर लगी हुई है। उन्होंने कहा, मैं बेलगावी जिले की छह सीटों पर चुनाव प्रचार कर रहा हूं। मैं यहां रह रहा हूं। 13 मई को कर्नाटक में बहुमत वाली भाजपा सरकार सत्ता में आएगी।