नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस से युवती गायब
नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से पटना आ रही दिल्ली के कीर्ति नगर में रहने वाली 20 साल की युवती उस समय गायब हो गई, जब ट्रेन उत्तर प्रदेश के इटावा पहुंची;
पटना। नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से पटना आ रही दिल्ली के कीर्ति नगर में रहने वाली 20 साल की युवती उस समय गायब हो गई, जब ट्रेन उत्तर प्रदेश के इटावा पहुंची। परिवार के साथ सफर कर रही युवती टॉयलेट गई, लेकिन अपनी सीट पर लौटकर नहीं आई। युवती के भाई राहुल ने बताया कि सफर के दौरान उसकी बहन प्रियंका टॉयलेट गई। उस समय ट्रेन इटावा पहुंची थी। परिवार के लोग उसका इंतजार करते रहे, लेकिन घंटों बाद भी वह लौटकर नहीं आई।
युवती के भाई के मुताबिक, उसका परिवार दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित कमला नेहरू झुग्गी बस्ती में रहता है। एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए 20 दिसंबर को उसकी बहन परिवार के साथ पटना जा रही थी। लेकिन ट्रेन से गायब हो गई। पटना पहुंचने पर परिवार के लोगों ने जीआरपी थाने में प्रियंका के गायब होने का मामला दर्ज कराया।
राहुल ने उसकी बहन को ट्रेन से अगवा किए जाने की आशंका जताई है। उसने लोगों से, खासकर इटावा के लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें प्रियंका (20) कहीं दिखाई दे या उसके बारे में पता चले, तो वे मोबाइल नंबर '09999485602' पर सूचना दें। राहुल ने अपनी बहन की फोटो भी उपलब्ध कराई है।