19 साल की रिसेप्शनिस्ट की हत्या से उत्तराखंड में उबाल, बीजेपी के पूर्व मंत्री का बेटा गिरफ्तार

पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर विधानसभा इलाके के एक प्राइवेट रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी के गायब होने के मामले में उत्तराखंड पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है;

Update: 2022-09-23 18:14 GMT

उत्तराखंड: पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर विधानसभा इलाके के एक प्राइवेट रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी के गायब होने के मामले में उत्तराखंड पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। 4 दिन से गायब रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी के गुमशुदी की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई थी। पुलिस ने बताया की अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई है। अंकिता भंडारी को ऋषिकेश के पहाड़ी से धक्का दिया गया था। 19 वर्षीय अंकिता 18 सितम्बर से गायब थी। अंकिता की गुमशुदी को लेकर सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाये जा रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद खुलासा किया है की अंकिता की हत्या 18 सितम्बर को कर दी गई थी। अंकिता भंडारी की लाश अभी तक बरामद नहीं की गई है। पुलिस और SDRF की टीमें जिला पावर हाउस के पास शक्ति नहर में तलाशी अभियान चला रही हैं।
पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य को गिरफ्तार किया है। पुलकित आर्य उसी रिसॉर्ट का संचालक था, जहा युवती रिसेप्शनिस्ट के पद पर कार्य करती थी। अंकिता के गायब होने के बाद रिसॉर्ट मैनेजर और संचालक दोनों फरार हो गए थे।
पुलकित आर्य ने पुलिस को बताया की युवती कुछ दिनों से मानसिक तनाव में चल रही थी। इसी के चलते 18 सितंबर को उसे घुमाने ऋषिकेश ले गए थे।
इसके बाद पुलकित ने पुलिस को बताया को "ऋषिकेश से आने के बाद सभी अपने कमरे में सोने चले गए थे, लेकिन सुबह उठने पर अंकिता गायब थी" .
पुलिस ने पुलकित के बयान की गहराई से जांच की तो कहानी झूठी पाई।
पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीन आरोपियों रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सख्ती से जांच की तो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूला और पुलिस को बताया की अंकिता की किसी बात को लेकर उनसे बहस हो गई थी जिसके बाद तीनो ने उसे पहाड़ी से धक्का दे दिया था।
मुख्य आरोपी रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य उत्तराखंड सरकार के दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री रहे हैं.

Tags:    

Similar News