मुरादाबाद में सात दिन से लापता दलित छात्रा बरामद

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पिछले सात दिनों से लापता दलित छात्रा को बरामद कर लिया गया

Update: 2019-10-04 13:45 GMT

मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पिछले सात दिनों से लापता दलित छात्रा को बरामद कर लिया गया है । छात्रा ने टीचर पर दुष्कर्म के आरोप लगाये हैं जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम मऊ निवासी एक दलित छात्रा मुरादाबाद स्थित आर आर के इंटर कॉलेज पढती है। पिछले 26 सितंबर को अपने घर से परीक्षा देने गई थी ,परंतु वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रिश्तेदारियों के अलावा और जगह भी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लापता छात्रा की खोजबीन शुरू की, तो पुलिस को छात्रा की बरामदगी के साथ ही आरोपी को आज गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी। पुलिस को पूछताछ में पिछले सात दिनों से लापता दलित छात्रा ने अपने क्लास टीचर विकास भटनागर पर दुष्कर्म करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही आरोपी के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत भी रिपोर्ट के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News