अमेरिकी हवाई अड्डे पर जांच में मिसाइल लांचर बरामद

अमेरिका में वाशिंगटन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच के दौरान एक व्यक्ति के थैले से मिसाइल लांचर बरामद किया;

Update: 2019-07-30 10:21 GMT

वाशिंगटन । अमेरिका में वाशिंगटन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच के दौरान एक व्यक्ति के थैले से मिसाइल लांचर बरामद किया। 

हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि नियमित जांच के दौरान एक व्यक्ति के थेैले में मिसाइल लांचर पाया गया। थैले के मालिक ने पूछताछ में अपने को सैन्यकर्मी बताया और कहा कि वह कुवैत से अपने घर जा रहा था और मिसाइल लांचर को यादगार के लिए रखना चाहता था। 

उन्होंने बताया कि इत्तेफाक से मिसाइल लांचर डिवाइस सक्रिय नहीं था और इसे अग्निशमन विभाग को सौंप दिया गया। बाद में उस व्यक्ति को अपनी उड़ान भरने की अनुमति दे दी गयी।

 

Full View

Tags:    

Similar News