राज्यपाल से मिली मिसेस इंडिया ने की मुलाकात
राज्यपाल बलरामजी दास टंडन से आज यहां राजभवन में मिसेस इंडिया-2017 विनर, श्रीमती प्राची अग्रवाल ने मुलाकात की;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-17 15:43 GMT
रायपुर (देशबन्धु)। राज्यपाल बलरामजी दास टंडन से आज यहां राजभवन में मिसेस इंडिया-2017 विनर, श्रीमती प्राची अग्रवाल ने मुलाकात की।
राज्यपाल ने इस अवसर श्रीमती अग्रवाल को छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने के लिए अपनी बधाई एवं शुभकामनांए दी।
मुलाकात के दौरान श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि मिसेस इंडिया प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों से आए 46 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि वे मिसेस वर्ड प्रतियोगिता में भी भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती अग्रवाल ने मिसेस इंडिया नार्थ प्रथम रनर अप-2017 एवं मिसेस इंडिया छ.ग.-2017 फिटनेस क्वीन का खिताब भी जीता था। इस अवसर पर श्री मिलिंद अग्रवाल, श्री संतोष अग्रवाल, श्रीमती शशि खिरिया और श्री भरत मंसत भी उपस्थित थे।