महिलाओं से अभद्रता मामला-पुलिस आयुक्त से लगाई न्याय की गुहार

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पांच दिन पूर्व दबिश के बहाने घर मे घुसकर पुलिस टीम द्वारा महिलाओं से अभद्रता व मारपीट करने के मामला तूल पकड़ता जा रहा है;

Update: 2023-04-14 03:57 GMT

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पांच दिन पूर्व दबिश के बहाने घर मे घुसकर पुलिस टीम द्वारा महिलाओं से अभद्रता व मारपीट करने के मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मारपीट में घायल पीड़िता ने पुलिस आयुक्त से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

आरोप है पुलिस पीड़ित पक्ष पर समझौते का दबाव बना रही है तथा झूंठे मुकदमा में फंसाने की धमकी दे रही है। उधर सूत्रों की मानें तो मामले को लेकर एक किसान संगठन जल्द ही कोतवाली पर महापंचायत का आयोजन कर सकता है।

गौरतलब है कि गत 9 अप्रैल की रात पुलिस टीम ने गांव मेहंदीपुर में वारंटी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी थी। आरोप है जिसके घर नहीं मिलने पर दूसरे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

महिलाओं के विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने उनके साथ जमकर अभद्रता करते हुए मारपीट की। जिसमें महिला के कपड़े तक फट गए और दो महिला घायल हो गई। आरोप है पुलिसकर्मी शराब पिये हुए थे तथा उनके साथ कोई महिला पुलिसकर्मी भी नहीं थीं।

उधर पुलिस ने महिलाओं द्वारा वारंटी को भगाने का दावा करते हुए आरोपों को निराधार बताया था। पीड़िता ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए तीन दरोगा समेत 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Full View

Tags:    

Similar News