बच्चों को पिलाया मिर्ची का घोल, शिक्षक निलंबित

महासमुंद ! शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खैरझिटी के करीब आधा दर्जन विद्मार्थियों को ‘रट्टू तोता‘ बनाने के इरादे से मिर्ची का घोल पिलाने वाले उच्च वर्ग शिक्षक तीरथराम गजेंद्र को निलंबित कर दिया गया है।;

Update: 2017-01-28 23:26 GMT

महासमुंद ! शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खैरझिटी के करीब आधा दर्जन विद्मार्थियों को ‘रट्टू तोता‘ बनाने के इरादे से मिर्ची का घोल पिलाने वाले उच्च वर्ग शिक्षक तीरथराम गजेंद्र को  निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान शिक्षक गजेंद्र खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थिति देंगे। बताया गया है कि मामले में आगे नियमत: जांच और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी । मिली  जानकारी के अनुसार  प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सतीश नायर ने आज बिरकोनी में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर के दौरान इसकी फाइल मंगाई । नोटशीट, जांच रिपोर्ट, प्रतिवेदन का अवलोकन करने के बाद प्रभारी डीईओ ने निलंबन आदेश पर हस्ताक्षर किया ।  गौरतलब है कि  दिसंबर महीने में शिक्षक तीरथराम गजेंद्र ने कक्षा सातवीं के करीब 6 बच्चों को घर से मिर्च पावडर लाने कहा । ये बच्चे शिक्षक की बात मानकर घर से लाल मिर्र्ची का पावडर लेकर दूसरे दिन स्कूल पहुंचे तो शिक्षक ने उनसे मिर्च पावडर का घोल बनवाया और पीने को कहा। बच्चों ने ऐसा किया। बाद इनकी तबियत बिग$डी । शुरूआत में मामले को दबाने का प्रयास किया गया। इसकी शिकायत उच्च स्तरीय अधिकारियों तक होने के बाद जांच शुरू की गई। जांच के लिए दो महिला शिक्षकों ने मौके पर जाकर तीन-चार बच्चों से बयान लिया। बयान और जांच के आधार पर जांच अधिकारियों ने प्रतिवेदन दिया। बाद मामले में आज संबंधित शिक्षक को निलंबित किया गया।

 

Tags:    

Similar News