आजमगढ़ में नाबालिग ने किया चार साल की बच्ची के साथ बलात्कार
उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के अतरौला क्षेत्र में एक नाबालिग द्वारा चार साल की बालिका के साथ बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-19 11:14 GMT
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के अतरौला क्षेत्र में एक नाबालिग द्वारा चार साल की बालिका के साथ बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि अतरौला इलाके में कल तड़के झोपड़ी में सो रही एक चार साल की बालिका को मोती चंद नामक व्यक्ति अपने घर खिलाने ले गया । इस बीच माेतीचंद का 15 वर्षीय पुत्र नीरज ने बालिका को खिलाने के बहाने ले गया और उसके साथ बलात्कार किया ।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है । पुलिस ने पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।