मंत्री शर्मा ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ शर्मा को पुष्पांजलि अर्पित की
मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने आज पूर्व राष्ट्रपति डॉ शंकर दयाल शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
By : एजेंसी
Update: 2019-08-19 13:06 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने आज पूर्व राष्ट्रपति डॉ शंकर दयाल शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मंत्री श्री शर्मा ने राजधानी भोपाल के वीआईपी रोड स्थित डॉ शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
इस मौके पर मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ शर्मा का भोपाल के लिए योगदान अविस्मरणीय है। वह भोपालवासियों की यादों में अमर रहेंगे।