छत्तीसगढ़ के जमीनी हालात जानने मैदान में पहुंचे मंत्री

छत्तीसगढ़ के जमीनी हालात क्या है, सरकार की योजनाओं की क्या स्थिति है यह जानने के लिए नगरीय विकास मंत्री शिवकुमार डहरिया बलरामपुर और अंबिकापुर के मैदानी इलाकों में जा पहुंचे;

Update: 2022-04-28 01:12 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जमीनी हालात क्या है, सरकार की योजनाओं की क्या स्थिति है यह जानने के लिए नगरीय विकास मंत्री शिवकुमार डहरिया बलरामपुर और अंबिकापुर के मैदानी इलाकों में जा पहुंचे।

मंत्री डहरिया हेलीकॉप्टर से बलरामपुर पहुंचे। यहां उन्होंने जिला मुख्यालय में नवीन बस स्टैण्ड में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट का निरीक्षण कर अपना ब्लड प्रेशर चेकअप कराया।

मंत्री डॉ. डहरिया ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर मरीजों व उनके परिजनों से अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही यहां संचालित डायलिसिस यूनिट व निमार्णाधीन हमर लैब का अवलोकन किया।

नगर पालिका बलरामपुर के वार्ड क्रमांक 14 में निमार्णाधीन डामरीकृत सड़क के निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने सड़क की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जताई तथा उक्त सड़क की गुणवत्ता के जांच करने के निर्देश दिये।

बलरामपुर के बाद डॉ. डहरिया हेलीकॉप्टर से ही अम्बिकापुर पहुंचे। वहां उन्होंने गांधीनगर क्षेत्र के सुभाषनगर में लगाए गए मोबाइल मेडिकल यूनिट एवं बालगंगाधर तिलक वार्ड में चल रहे बीटी रोड निर्माण का निरीक्षण किया। साथ ही निमार्णाधीन बीटी रोड की थिकनेस स्वयं जांची और अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्ण कार्य के निर्देश दिये।

Full View

Tags:    

Similar News