प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देंगे तेदेपा के मंत्री

नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री वाई.एस. चौधरी आज शाम यहां प्रधानमंत्री से मिलने के बाद केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देंगे;

Update: 2018-03-08 13:38 GMT

नयी दिल्ली।  नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री वाई.एस. चौधरी आज शाम यहां प्रधानमंत्री से मिलने के बाद केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देंगे।

दोनों मंत्री केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक तेलुगु देशम् पार्टी (तेदेपा) से हैं। पार्टी ने बुधवार को केंद्र सरकार से अलग होने की घोषणा की थी, हालाँकि वह गठबंधन में बनी रहेगी तथा सरकार को बाहर से समर्थन देगी।

तेदेपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी के दोनों मंत्री शाम को पहले प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे और इसके बाद मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देंगे।  चौधरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री के साथ साथ पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं।

तेदेपा काफी समय से आँध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने तथा उसके लिए बजट आवंटन बढ़ाने की मांग करती रही है लेकिन केन्द्र की ओर से अपेक्षित समर्थन नहीं मिलने पर केंद्र साथ उसकी दूरियाँ बढ़ती गयीं। मंगलवार को पार्टी विधायकों ने अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू से राजग से संबंध तोड़ने की माँग की थी। इसके बाद  नायडू ने बुधवार रात केंद्र सरकार से अलग होने का फैसला किया।
 

Our ministers in central cabinet and BJP ministers in our cabinet have resigned. However, these ministers worked good in the state. They brought considerable reforms in their departments. I thank them for their services: #AndhraPradesh CM N Chandrababu Naidu in state assembly pic.twitter.com/hcNhREHcnD

— ANI (@ANI) March 8, 2018


 

Tags:    

Similar News