मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा और विधायक सीताराम वर्मा ने किया इस्तीफे का खंडन

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले मंत्री एवं विधायकों के इस्तीफे के सिलसिले के बीच योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी के इस्तीफे की अफवाह उड़ी, जिसका उन्होंने खंडन किया है। उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है;

Update: 2022-01-14 00:34 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले मंत्री एवं विधायकों के इस्तीफे के सिलसिले के बीच योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी के इस्तीफे की अफवाह उड़ी, जिसका उन्होंने खंडन किया है। उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है। वहीं सुलतानपुर से सदर विधायक सीताराम वर्मा ने अपने इस्तीफे से नकारा है। लखनऊ में गुरुवार को कैबिनेट मंत्री धर्म सिंह सैनी के साथ तीन विधायकों के इस्तीफे के बीच में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के भी इस्तीफा देने की चर्चा जोरों पर थी। यह बात सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी। वायरल होने के बाद बहराइच के कैसरगंज से भाजपा विधायक मुकुट बिहारी वर्मा ने स्वयं ही मोर्चा संभाल लिया।

सहकारिता मंत्री मुकुट विहारी वर्मा ने कहा कि मैं कहीं नही जा रहा हूं, मरते दम तक भाजपा में ही रहूंगा। मैं तो राष्ट्रीय स्वयं सेवक के कार्यकर्ता के रूप में भाजपा से जुड़ा था। मेरा तो कण-कण भाजपा के लिए ही है। भाजपा ने मुझे अभी तक जितना दिया है, उससे मैं पूरी तरह से संतुष्ट हूं। इस तरफ की अफवाह को जिसने भी फैलाया है, मैं उनके खिलाफ बेहद सख्त कार्रवाई करूंगा।

मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि मेरे खिलाफ लोग अफवाह उड़ा रहे हैं। मैं तो मरते दम तक भाजपा के साथ रहूंगा। मैं तो भाजपा का सच्चा सिपाही हूं। भाजपा ने जितना मुझे दिया है, उससे मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन शुक्रवार से प्रारंभ हो जाएंगे। पहले चरण में दस फरवरी को मतदान होना है।

विधायक ने कहा कि वर्ष 2012 में जिला पंचायत पद अध्यक्ष पद से हटाने के लिए की गई सपा की कूट चाल को मैं भूल नहीं सकता। मेरे साथ हुए अन्याय के वक्त जनता ने ही साथ दिया था। भाजपा ने भरपूर प्यार व सम्मान दिया। जिलाध्यक्ष डा. आरए वर्मा ने कहा भाजपा 365 दिन काम करने वाली पार्टी है। हमारे पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News