हरियाणा में 5 हजार करोड़ से अधिक का खनन घोटाला : शैलजा

कैग की रिपोर्ट में हरियाणा में खनन घोटाले को उजागर किए जाने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस आक्रामक हो गया है;

Update: 2019-12-01 03:04 GMT

चंडीगढ़। कैग की रिपोर्ट में हरियाणा में खनन घोटाले को उजागर किए जाने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस आक्रामक हो गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को चंडीगढ़ में संयुक्त पत्रकार वार्ता के दौरान हरियाणा सरकार पर खनन माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में पांच हजार करोड़ से अधिक का खनन घोटाला हुआ है और सरकार चुप है।

कांग्रेस नेताओं ने कैग की रिपोर्ट में साफ है कि प्रदेश में 95 खदान ऐसी हैं जिनके बारे में सरकार को नहीं पता है कि वहां कितना खनिज भंडार है। कैग जांच में पता चला है कि इन खदानों के बारे में सरकार को यह भी नहीं पता चला कि संबंधित ठेकेदारों ने इन खदानों से कितना खनिज निकाला है। ठेकेदारों द्वारा निकाले गए खनिज का वजन कितना है। सरकार के पास ढुलाई तथा परमिट के संबंध में भी कोई रिकार्ड नहीं है।

खनन माफिया के प्रति सरकार की मेहरबानी का आलम यह रहा है कि सरकार के पास जांच व निरीक्षण का भी कोई रिकार्ड नहीं है। शैलजा व सुरजेवाला ने कैग की रिपोर्ट मीडिया के समक्ष पेश करते हुए कहा कि 31 मार्च 2018 तक ठेकेदारों से 1476 करोड़ की वसूली नहीं की गई है।

 69 ठेकेदारों से ब्याज व अन्य मदों के तहत 1155 करोड़ रुपए नहीं वसूले गए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने बताया कि खनन को लेकर जहां सुप्रीम कोर्ट द्वारा हरियाणा सरकार के विरुद्ध कई तरह की टिप्पणियां की जा चुकी है वहीं सरकार द्वारा करवाए गए जीओ सर्वे में भी ढेरों खामियां कैग द्वारा उजागर की गई हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News