राजौरी में मिनी बस पलटी, दो की मौत,10 से अधिक घायल
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में गुरुवार को एक मिनी बस के पलट जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2023-03-02 17:13 GMT
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में गुरुवार को एक मिनी बस के पलट जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी और 10 से अधिक लोग घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि बुधल से कांडी जा रही एक यात्री बस आज सुबह फनी त्रान गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतकों की पहचान शकील अहमद और बदर हुसैन के रूप में की गयी है।