स्कॉटलैंड के स्कॉटिश बॉर्डर में मिनी बस पलटी, एक की मौत, 23 घायल
स्कॉटलैंड के स्कॉटिश बॉर्डर क्षेत्र में शनिवार को एक मिनी बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 23 अन्य घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-30 10:11 GMT
लंदन । स्कॉटलैंड के स्कॉटिश बॉर्डर क्षेत्र में शनिवार को एक मिनी बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 23 अन्य घायल हो गये।
स्कॉटलैंड पुलिस के अनुसार दुर्घटना कारफ्रमिल और गोर्डन के मध्य लोडर के नजदीक हुई। निजी मिनी बस न्यूटांगरेंज से केल्सो जा रही थी। मिनी बस में 23 यात्री सवार थे।