बिल्डर की निर्माणाधीन साइट से लाखों की चोरी

रहीसपुर गांव में एक बिल्डर की निर्माणाधीन साइट से चोरों ने लाखों रुपए कीमत का सामान चोरी कर लिया;

Update: 2017-03-21 12:45 GMT

गाजियाबाद। रहीसपुर गांव में एक बिल्डर की निर्माणाधीन साइट से चोरों ने लाखों रुपए कीमत का सामान चोरी कर लिया। चोर साइट से सीमेंट के कट्टे व टाइल्स समेत अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए।

मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में एक मोटरसाइकिल सवार चोर कैद हो गया है। पुलिस फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश में जुटी है। मामला कविनगर थाना क्षेत्र का है। रहीसपुर निवासी मनीष चौधरी बिल्डर हैं और फ्लैट बनाते हैं।

उनकी एक साइट रहीसपुर गांव में मामराज फार्म के सामने चल रही है। रविवार को मजदूर साइट पर नहीं गए थे। इस दौरान चोरों ने उनकी साइट से दो लाख कीमत के सीमेंट के कट्टे व टाइल्स चोरी कर ली। सोमवार को जब वह साइट पर पहुंचे तो चोरी का पता चला। 

Tags:    

Similar News