12 हजार नकद सहित लाखों की सट्टा-पट्टी सहित पकड़ाया

 सिटी कोतवाली टीआई आशीष अरोरा के सट्टा, जुआ, शराबखोरी रोकने चलाये जा रहे अभियान में शहर भीतर ही यशवंत सोनी से लगभग 12 हजार रुपए नगद व लाखो की सट्टा पट्टी जप्त की गई है;

Update: 2018-06-23 16:46 GMT

मुंगेली।  सिटी कोतवाली टीआई आशीष अरोरा के सट्टा, जुआ, शराबखोरी रोकने चलाये जा रहे अभियान में शहर भीतर ही यशवंत सोनी से लगभग 12 हजार रुपए नगद व लाखो की सट्टा पट्टी जप्त की गई है।

लगातार इन अपराधों के खिलाफ चलाये जा रहे मुहिम से अब तक तीन दिन के भीतर ही सट्टा, जुआ, शराबखोरी के अनेकों आरोपी धर दबोचे गए है। थाना प्रभारी के एकतरफा कार्यवाही करने से कुछ अपराध जगत से ताल्लुक रखने वाले लोग भूमिगत हो गए है।

इस संबंध में थाना प्रभारी आशीष अरोरा ने बताया कि अपराध जगत से जुड़ा कोई भी व्यक्ति अब पुलिस की मुहिम से बचने सफल नही रहेंगा।

आगामी चुनाव व मुंगेली क्षेत्र के पुराने आपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर नजर अब सिटी कोतवाली की टीम बिना किसी दबाव के काम कर रही है नगर में आमजनमानस में अचानक हो रहे आपराधिक गतिविधियों के उजागर होने की जमकर चर्चाएं भी हो रही है।

Tags:    

Similar News