असम के कोकराझार में पीएम मोदी की रैली में लाखों जुटे

असम के कोकराझार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भाग लेने के लिए लाखों की संख्या में लोग हाथों में तिरंगा लहराते नजर आ रहे;

Update: 2020-02-07 14:09 GMT

कोकराझार (असम)। असम के कोकराझार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भाग लेने के लिए लाखों की संख्या में लोग हाथों में तिरंगा लहराते नजर आ रहे हैं। हाल ही में हस्ताक्षरित बोडो शांति समझौते का जश्न मनाने के लिए यहां लोग इकट्ठा हुए हैं। गुवाहाटी से लगभग 216 किलोमीटर दूर जंगकृताई फवाटार स्थित रैली स्थल पर कड़ी सुरक्षा के बीच लोग गुरुवार रात से आ रहे हैं।

Kokrajhar is all set to welcome PM @narendramodi! pic.twitter.com/0NO5O9IGKI

— PMO India (@PMOIndia) February 7, 2020

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पास होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली असम यात्रा है। दिसंबर माह में कानून बनने के बाद यहां इसके विरोध में काफी प्रदर्शन देखने को मिले थे। ट्रेनों और वाहनों से यहां आने वाले लोगों को लेने लगभग सात हजार वॉलंटियर्स पहुंचे।

कोकराझार में मोदी की यात्रा के मद्देनजर लोग बैनर और बड़े होर्डिग्स के साथ आए, जिसमें शांति समझौते के लिए 'धन्यवाद' लिखा गया है।

त्योहार की तरह जश्न मनाने के लिए गुरुवार रात 70 हजार मिट्टी के दीप जलाए गए। इसकी तस्वीरों और दृश्यों को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया था। मोदी ने इस बाबत ट्वीट कर इसे असम का नया सवेरा करार दिया था।

Immense enthusiasm in Kokrajhar in the run-up to PM @narendramodi's visit there on 7th February 2020. https://t.co/saDHNPD0k2

— PMO India (@PMOIndia) February 6, 2020

उन्होंने कहा, "असम में एक नई सुबह, नया जोश और नई उम्मीद! बोडो समझौते से युवाओं को उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी।"

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने राज्य के लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए मोदी के 'लगातार प्रयासों' की सराहना की और उन्हें इसका श्रेय दिया।

सोनोवाल ने ट्वीट किया, "आदरणीय मोदी जी, असम के लिए आपके द्वारा शुरू किए गए अभियान और निरंतर प्रयास इन परिवर्तनों को ला रहे हैं। असम के लोग आपका आभार व्यक्त करते हैं।"

Full View

Tags:    

Similar News