अटेर में लाखों रूपये के दूध के पैकेट हुए खराब
मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के अटेर ब्लॉक में सात लाख 50 हजार रुपये मूल्य के दूध के पैकेट खराब होने के मामला प्रकाश में आया है।
भिण्ड । मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के अटेर ब्लॉक में सात लाख 50 हजार रुपये मूल्य के दूध के पैकेट खराब होने के मामला प्रकाश में आया है।
अटेर के खण्ड स्त्रोत समन्वयक (बीआरसी) महावीर सिंह तोमर बताया है कि उन्हें दूध के यह पैकेट 24 अक्टूबर को दिये गये थे। इसके बाद दीपावली की छुट्टियां हो गईं। विद्यालय खुलते ही इन्हें बांटा गया लेकिन इन्हें बच्चों की पहुंच से दूर रखने की हिदायत पहले ही दे दी गई थी। उन्होंने बताया कि दूध के यह पैकेट अटेर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) अभिषेक चौरसिया के द्वारा सील किए हैं।
अटेर के एसडीएम श्री चौरसिया ने आज यहां बताया है कि स्कूलों में पहुंचाए जाने वाले दूध के पैकेटों में बडा गोलमाल हुआ है। स्कूलों में दूध पहुंचा ही नहीं है। लगभग 112 बोरी दूध के पैकेट खराब हो गए, जिसकी कीमत करीब 7 लाख 50 हजार रुपए हैं। जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को भेज दिया गया है।
एसडीएम की जांच के अनुसार प्राथमिक स्कूलों और आंगनबाडी केंद्रों की मांग के अनुरूप दुग्ध संघ की ओर से यह दूध के पैकेट जिला पंचायत को भेजे जाते हैं। जिला पंचायत में एमडीएम के परियोजना अधिकारी द्वारा इन्हें स्कूलों के लिए बीआरसीसी को दिया जाता है। लेकिन बीआरसीसी द्वारा इन पैकेटों को स्कूल तक पहुंचाने के लिए परिवहन के संबंध में स्पष्ट आदेश न होने के कारण उसे रोके रखा