रूस के अलावा अन्य देशों की सैन्य मौजूदगी अवैध : रूस
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सीरिया में सैनिकों को भेजने के बयान के बाद रूस ने गुरुवार को कहा की रूस के अलावा किसी भी देश की सैन्य मौजूदगी अवैध;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-24 18:19 GMT
दमिश्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सीरिया में सैनिकों को भेजने के बयान के बाद रूस ने गुरुवार को कहा की रूस के अलावा किसी भी देश की सैन्य मौजूदगी अवैध है तथा उन्हें सेना को वापस बुलाना चाहिए।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने पत्रकारों से कहा,“जहां तक सीरिया में अमेरिका के सैनिकों की मौजूदगी का सवाल है, इस पर हमारा रुख एकदम स्पष्ट है कि केवल रूस की सेना सीरिया में वैध तरीके से मौजूद है।”
उन्होंने जोर देते हुए कहा,“अन्य देशों की सैनिकों को सीरिया से चले जाना चाहिए। रूस और सीरिया का रुख इस मामले को लेकर एक समान है। राजनीतिकी शान्ति के बाद यह मामला हमारी प्राथमिकता है।”