मेक्सिको में दुर्घटनाग्रस्त हुआ सैन्य विमान, सात लोगों की मौत

मेक्सिको के पश्चिमी स्टेट वेराक्रूज में एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोगों की मौत हो गई;

Update: 2021-02-22 13:06 GMT

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के पश्चिमी स्टेट वेराक्रूज में एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोगों की मौत हो गई।

द यूनिवर्सल मीडिया ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।

स्थानीय प्रशासन ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह घटना एमिलियानो जपाटा नगरपालिका में हुई। मीडिया के अनुसार इस दुर्घटना में मेक्सिको की वायु सेना का एक लेयरजेट-प्रकार का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Tags:    

Similar News