मणिपुर में उग्रवादियों ने हमला कर 20 ट्रक लूटे,  एक ड्राइवर का किया अपहरण

मणिपुर में संदिग्ध जनजातीय उग्रवादियों ने हमला कर 20 ट्रक लूट लिए और एक ड्राइवर का अपहरण कर लिया;

Update: 2018-09-22 13:12 GMT

इम्फाल।  मणिपुर में संदिग्ध जनजातीय उग्रवादियों ने हमला कर 20 ट्रक लूट लिए और एक ड्राइवर का अपहरण कर लिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

ये ट्रक शुक्रवार को असम से इम्फाल जा रहे थे कि तभी माकू ब्रिज पर यह घटना हुई। उग्रवादियों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी।

उन्होंने एक चालक को बंधक बना लिया और अन्य ड्राइवर और सफाईकर्मी को बुरी तरह पीटा। हमलावर नकदी और कई मोबाइल लेकर फरार हो गए। हालांकि, उन्होंने ट्रकों के अन्य सामानों को हाथ नहीं लगाया।

इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

Full View

Tags:    

Similar News