जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक और जवान को किया अगवा
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले से आतंकवादियों ने एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) का बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-28 12:50 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले से आतंकवादियों ने एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) का बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया।
आतंकवादी त्राल के चांकतार में एसपीओ मुदासिर अहमद लोन के घर घुस आए और उसे पकड़कर अज्ञात स्थान पर ले गए। मुदासिर अंवतीपोरा के रेशीपोरा चौकी में रसोइए का काम करता है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "एसपीओ का पता लगाने के लिए तलाशी की जा रही है। वह अवंतीपुरा पुलिस लाइन में रसोइए के रूप में काम करते थे।"
एसपीओ राज्य में आतंकवाद रोधी अभियानों में लगे हुए हैं। उन्हें न तो हथियार दिए जाते हैं और न हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता है।