अनंतनाग में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला,  सीआरपीएफ के दो जवान शहीद

जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए;

Update: 2018-07-13 13:35 GMT

श्रीनगर।  जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए। इस हमले में एक जवान तथा एक नागरिक भी घायल हो गया। 

यह घटना उस समय हुई, जब अचबल इलाके में आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीम पर ग्रेनेड फेंका। 

पुलिस ने कहा,"सीआरपीएफ के घायल सैनिकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। आतंकवादियोंकी तलाश के लिए इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है।" 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने आज शहर में अचाबल चौक के नजदीक सीआरपीएफ के गश्ती दल पर हमला कर दिया जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवान और एक नागरिक घायल हो गए।

घायलों को तुरंत एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो जवानों ने दम तोड़ दिया। शहीद हुए जवानों की पहचान सीआरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) एम एल मीणा और सिपाही संदीप सिंह के रूप में की गयी है। 

आतंकवादी हमला करने के बाद मौके से भागने में सफल रहे। हमला करने वाले आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। 

Full View

Tags:    

Similar News