जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों, आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-05 14:24 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने त्राल क्षेत्र के अरिपल गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में घेराव एवं तलाशी अभियान शुरू किया।
उन्होंने कहा, "छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जो अब भी जारी है।"