'सैटरडे नाइट लाइव' में फिर दिखेंगी माइली साइरस

गायिका माइली साइरस 'सैटरडे नाईट लाइव' में चौथी बार दिखेंगी;

Update: 2017-10-18 12:16 GMT

लॉस एंजेलिस।  गायिका माइली साइरस 'सैटरडे नाईट लाइव' में चौथी बार दिखेंगी। वह इस बार म्यूजिकल गेस्ट के रूप में दिखेंगी। 'ऐसशोबिज डॉट कॉम' ने शो के हवाले से बताया, 'सैटरडे नाईट लाइव' 4 नवंबर को होस्ट लैरी डेविड और म्यूजिकल गेस्ट माइली साइरस के साथ वापस आएगा।

साइरस ने भी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अपने प्रशंसकों को यह बताया।

उन्होंने एक फोटो साझा की और लिखा, "4 नवंबर को 'सैटरडे नाईट लाइव' में परफॉर्म करुं गी।"

Tags:    

Similar News