मिहिर भोज बालिका डिग्री कॉलेज का मनाया गया वार्षिकोत्सव
मिहिर भोज बालिका डिग्री कॉलेज दादरी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया;
By : देशबन्धु
Update: 2023-02-05 05:04 GMT
ग्रेटर नोएडा। मिहिर भोज बालिका डिग्री कॉलेज दादरी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेन्द्र सिंह भाटी पूर्व कैबिनेट मंत्री व सदस्य विधान परिषद ने की।
मुख्य अतिथि दादरी विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी श्रीचन्द शर्मा व अनूप बाल्मिकी राजस्व मंत्री उत्तर प्रदेश शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि जोगेन्द्र सिंह पूर्व आईजी सीआरपीएफ, एसडीओ कपिल कुमार, दीपा भाटी पीसीएस, दीपक भाटी आईईएस थे।
कॉलेज के प्रबंध समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र टाइगर ने बताया कि कार्यक्रम मे प्रतिभाशाली छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस दौरान प्रबंध समिति ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस दौरान नरेन्द्र भाटी ने कहाकि एक बिटिया के पढ़ने से कई परिवारों का भला होता है, शिक्षा को कोई बांट नहीं सकता है।