प्रवासी श्रमिकों को एक सप्ताह के भीतर घर वापस भेजेंगे : तमिलनाडु मुख्यमंत्री

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने सोमवार को कहा कि संबंधित राज्य सरकारों से अनुमति लेने के बाद यहां रहने वाले प्रवासी श्रमिकों की चरणबद्ध तरके से घर वापसी कराई जाएगी।;

Update: 2020-05-11 15:59 GMT

चेन्नई । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने सोमवार को कहा कि संबंधित राज्य सरकारों से अनुमति लेने के बाद यहां रहने वाले प्रवासी श्रमिकों की चरणबद्ध तरके से घर वापसी कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने बयान जारी कर कहा, "संबंधित राज्य सरकारों की अनुमति के बाद 9 हजार प्रवासी श्रमिकों को विशेष ट्रेनों के माध्यम से घर वापस भेजा गया।"

उन्होंने आगे कहा, "शेष प्रवासी श्रमिकों को उनकी संबंधित राज्य सरकारों की अनुमति के बाद एक सप्ताह के भीतर घर वापस भेज दिया जाएगा।"

उन्होंने प्रवासी श्रमिकों से अनुरोध करते हुए कहा कि तब तक वे सरकारी कैंपो में ही रुके रहें।

Full View

Tags:    

Similar News